![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201223_184701.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
गुरूग्राम के रैडिशन होटल में आयोजित MIG MRS INDIA GLOBE 2020 & MMIG MR. AND MISS INDIA GLOBE 2020 समारोह में शहर के युवा चिकित्सक डा०अभिषेक कुमार मिश्र को “गैस्ट आफ आनर” से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें एक मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
उनको बधाई देने वालों में लब्धप्रतिष्ठत फिल्मकार व वरीय पत्रकार डा० राजेश अस्थाना, डा० संजय कुमार सिंह, डा०अनिल कुमार सिंह, डा० एस०एन० पटेल, आर्ष विधापीठ के प्राचार्य पं० सुशील कुमार पाण्डेय, डा० आलोक कुमार और समाज के कई प्रबुद्घ व्यक्तियों ने शहर का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।