न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में ब्रावो फाउंडेशन ने भी समाज एवम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। फाउंडेशन के लोगों द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटी जा रही हैं।ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय के निर्देशानुसार स्थानीय फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों जितेन्द्र गिरी, नीरज कुमार, राजेश रंजन, वीरेन्द्र प्रसाद साहू एवम उपेन्द्र पटेल के द्वारा चिन्हित जरूरतमंदों के बीच जो असंगठित मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, घरेलू कामगार महिलाएं, रिक्शा चालक एवम ठेला चालक शहर में सुखा खाद्य सामग्री का पैकेट वितरण किया गया है।श्री पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि लॉक डाउन के चलते उपरोक्त कामगारों को जीवन यापन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी की महती जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने समाज एवम आस पास ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका कष्ट अवश्य दूर करें।श्री पांडेय ने आगे कहा कि इसी समस्याओं को दूर करने के लिए फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा चिन्हित जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण आगे भी चलता रहेगा। श्री पांडे ने सोसल डिस्टेंसिंग एवम लॉक डाउन का पालन करने के लिए समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने का! बल्कि हिम्मत से लड़ने की आवश्यकता है।