न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : रामगढ़वा-मोतिहारी/ बिहार :
रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के चंपापुर पंचायत के ग्रामीणों ने रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय से आदापुर प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली आदापुर नरीरगिर पथ को चंपापुर नहर के समीप सोमवार को बेरियर लगा कर आवागमन बन्द कर दिया है।ग्रामीणों जियाउल हक,मोसैय्सब अंसारी, मोहम्मद सैफुल्लाह आदि ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को देखते हुए हर चौक पर बैरियर लगा कर रखा है। ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए चौराहा पर बैरियर लगाया गया है ताकि बाहर से आए हुए दो चक्का से चार चक्का को इस पार से उस पार नहीं जा सके ऐसे में बैरियर की व्यवस्था की गई।ग्रामीणों ने बताया कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा लॉक डाउन किया गया है उसके बावजूद भी लोग अपने घरों से निकलने में बाज नहीं आते हैं की स्थानीय प्रशासन रोजाना गश्ती कर रही है उसके बावजूद भी लोग वाहन से आवागमन करते हैं। हम ग्रामीणों ने इस आवागमन को रोकने के लिए बैरियर लगाया है ताकि लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।वहीं ग्रामीणों ने आवागमन करने वाले लोगों से अपील किया है लॉक डाउन प्रति पालन कर सकें ऐसी स्थिति में चंपापुर नहर चौक ,मुशहरी पुल चौक समीप ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय कर बेरियर लगा दिया।वही इस महामारी से बचने के लिए अपना निर्णय लेकर इस कड़ी धूप में घर से नहीं निकलने की अपील किया और आने जाने वाले राहगीरों को रोकने के प्रयास कर रहे हैं। वही चंपापुर पंचायत की मुखिया जायदा खातुन के पति शमशुल जोहा अंसारी ने बताया कि सरकार ने हम सभी जनता को लॉक डाउन के तहत अपने अपने घरों में रहने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके।