न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के कोठी बाजार से सीएसपी से लूट की साजिश रचते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस व दो बाइक जब्त किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में पीपरा थाना के खैरीमल गांव निवासी वीरू कुमार, मधुबन थाना के वाजीदपुर गांव निवासी अवधेश सहनी, पप्पू कुमार व पकड़ीदयाल थाना के शेखपुरवा गांव निवासी शुभम् कुमार शामिल है। वहीं तीन अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
डीएसपी श्री पांडेय ने बताया कि सभी सात बदमाश सीएसपी से लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। सूचना मिलते हीं छापेमारी टीम का गठन किया गया व छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान चारों बदमाशों ने बताया कि 16 जुलाई को पकड़ीदयाल के चोरमा सेंट्रल बैंक के कैशियर सौरभ कुमार से 37 सौ नकदी व एक सेलफोन लूटने की बात स्वीकारी। पकड़े गए बदमाशों में पप्पू व अवधेश ने लाइनर की भूमिका अदा की थी, वहीं शुभम् व वीरू ने लूट के वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकार किया है। फरार तीन बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुमार, बंसत कुमार सिंह, श्याम कुमार राय व पुलिस जवान शामिल थे।