न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
लॉकडाउन के आज तीन दिन बीत गए। लेकिन, अब भी कई ऐसे जगह है, जहां पुलिस की सख्ती नहीं होने से लोग दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं। लोग सड़कों पर तफरी करने निकल रहे है। दिनभर सड़कों पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहन तेज-रफ्तार में दौड़ रही है। जहां भी पुलिस का चेकपोस्ट बनाया है, वहीं पर सिर्फ निर्देशों का पालन नहीं करनेवाले दंडित हो रहे हैं। सबसे अधिक कोरोना का डर सब्जी मंडी में लगनेवाले भीड़ से है।
शहर के अलावा गांव के चौक-चौराहों पर स्थित बाजार व बैंकों में भी लॉकडाउन टूटता दिख रहा है। बैंकों में लोगों के लिए सैनेटाइज एवं शारीरिक दूरी के दिशा-निर्देशों की खिल्ली उड़ रही है। एक काम के लिए बाइक पर दो से तीन सवार होकर आराम से बाहर निकल रहे हैं। शहर के मीना बाजार, जानपुल, छौतनी, बलुआ एवं अन्य जगहों पर अवस्थित सब्जी मंडियों में भी लोग नहीं डर रहे है।
शहर के गणमान्य लोगों के अनुसार अब भी पुलिस को चेकपोस्ट बढ़ाने की जरुरत है। यहां तक की अस्पतालों में भी भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। अस्पतालों में एक मरीज को दिखाने के लिए कम से कम चार-पांच उनके साथ आ रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों के लिए सैनेटाइज उपलब्ध नहीं है।