न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पिपराकोठी- मोतिहारी/ बिहार :
डीएम एसके अशोक ने मोतिहारी जिले के पिपराकोठी प्रखंड स्थित पंडित पुर पंचायत के मधुछपरा गांव में जीविका की आयोजित पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी उद्देश्यों के प्राप्ति के उद्देश्य से क्रियान्वित जलजीवन व हरियाली अभियान के तहत आज मधुछपरा ग्राम में लगभग नौ सौ एवं संपूर्ण पिपराकोठी प्रखंड में साढ़े पांच हजार पौधरोपण कार्य किया।
पौधरोपण हेतु पौधा वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। मधु छपरा ग्राम भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर सात में विकसित बिहार के सात निश्चय अन्तर्गत संचालित नल जल योजना के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की जांच की एवं स्थानीय ग्रामीणों से योजना उपयोगिता के संदर्भ में बातचीत की। उन्होंने स्थानीय पंचायत राज प्रतिनिधि अन्य संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं योजना से नियमानुसार अधिकाधिक व्यक्ति लाभान्वित हो, इसके लिए कारवाई का निर्देश दिया।
मधुछपरा भ्रमण क्रम में आज नए राशन कार्ड का भी वितरण किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन शेष नए राशन कार्ड के वितरण हेतु सतत प्रयत्नशील है।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत छूटे हुए व्यक्तियों को नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जाएगा।