न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है. बैठक में 3 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में मॉनसून सत्र की तारीख पर मुहर लगी है. 3 अगस्त से 6 अगस्त तक मॉनसुन चलेगा. 3 अगस्त से मॉनसुन सत्र शुरू होगा. 6 अगस्त को मॉनसून सत्र संपन्न होगा.
अनुसूचित जाति के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में मोतिहारी, किशनगंज और फारबिसगंज में 560 संख्या वाले राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. ये निर्माण कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड करेगा. जिसके लिए कुल 45 करोड़ 50 हजार रूपये की दी गई है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संबंधित नियमावली 2011 और संशोधित 2013 के आलोक में राज्य के अनुदानित 599 इंटर स्तरीय महाविद्यालयों , 16 माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता के लिए निर्देश तय मापदंड की पूर्ति के लिए निर्धारित अंतिम तारीख 14. 11. 2016 को दिनांक 31.12. 2020 तक नामांकन हेतु विस्तारित करने एवं निर्दिष्ट मापदंड की पूर्ति करने पर शैक्षणिक सत्र 2014 से 2016 से अनुदान की राशि के वितरण की स्वीकृति के संबंध में फैसला लिया गया है.