न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मुजफ्फरपुर/ बिहार :
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और बिहार के मुजफ्फरपुर से 5 बार सांसद रहे जॉर्ज फर्नांडिस की आज 91वीं जयंती पर बिहार में पहली बार जॉर्ज फर्नांडिस जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया साथ ही राज्य सरकार द्वारा जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने के निर्णय के तहत आज मुजफ्फरपुर के सिटी पार्क में जॉर्ज फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा का अनावरण जिला प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया।
गौरतलब हो की राज्य सरकार के द्वारा प्रख्यात समाजवादी राजनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस की जयंती हर साल 3 जून को मुजफ्फरपुर में राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी।
प्रख्यात समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस जी का जन्म 1930 में मंगलुरु कर्नाटक में हुआ था परंतु मुजफ्फरपुर जिला स्वर्गीय फर्नांडिस की कर्मभूमि रही है, जहां से जेल में रहते हुए भी वे लगातार 5 बार सांसद चुने गए थे।
जॉर्ज फर्नांडिस को 10 भाषा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, मलयाली, तुलु, कोंकणी और लैटिन में उन्हें महारथ हासिल थी। उनकी मां किंग जॉर्ज फिफ्थ की बड़ी प्रशंसक थीं। उन्हीं के नाम पर अपने छह बच्चों में से सबसे बड़े का नाम उन्होंने जॉर्ज रखा था।
अभी किसी भी तरह के समारोहों पर प्रतिबन्ध होने के मद्देनजर आदमकद प्रतिमा का अनावरण सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए न्यूनतम व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
सांसद अजय निषाद ने कहा की लॉक डाउन होने की वजह से समारोह भव्य रूप से नहीं मनाया जा सका,परंतु अगले वर्ष स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस समारोह में जिला प्रशासन के द्वारा लोक गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद दिनेश सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, जदयू के नेता रणजीत सहनी, अम्ब्रीश कुमार सिन्हा समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।