न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
रेलवे आज से देशभऱ में आरक्षित टिकटों (रिजर्वेशन टिकट) की बुकिंग के लिए अपने आरक्षित काउंटर(रिजर्वेशन काउंटर) खोलेगा। रेलवे ने जानकारी दी है कि आज से आरक्षित टिकटों की बुकिंग/कैंसिल डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के साथ-साथ आरक्षण केंद्रों के यात्री आरक्षण प्रणाली काउंटरों और कॉमन सर्विस सेंटरों पर शुरू होगी।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार (21 मई) को इसको लेकर जानकारी दी थी। रेलवे ने कहा कि भारतीय रेलवे 22 मई से चरणबद्ध तरीके से आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए अपने आरक्षण काउंटर खोलेगी। आज से 1.75 लाख सामुदायिक सेवा केंद्रों से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। गौरतलब है कि फिलहाल आइआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से ट्रेन के टिकटों की बुकिंग हो रही है।
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।
भारतीय रेलवे 1 जून से 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे ने पहली जून से 200 यात्री ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार(21 मई) को शुरू कर दी है। इन ट्रेनों के लिए गुरुवार (21 मई) सुबह 10 बजे से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग के पहले चार घंटों में ही 5.51 लाख टिकट बुक हो गए।टिकट बुकिंग की मारामारी के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि शुक्रवार से देश के लगभग पौने दो लाख सामुदायिक सेवा केंद्रों (सीएससी) से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।
खास बातेंं:
आज से 1.75 लाख सामुदायिक सेवा केंद्रों से भी होगी बुकिंग
टिकट एजेंट भी आज से कर सकेंगे इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग
एक-दो दिन में कुछ स्टेशनों पर खुल सकती है टिकट खिड़की
कुछ और ट्रेनों के संचालन पर भी जल्द फैसले की उम्मीद
रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जोनल रेलवे को स्थानीय जरूरतों और शर्तों के अनुसार आरक्षण काउंटर खोलने का निर्णय लेने और सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। ये आरक्षण काउंटर चरणबद्ध तरीके से 22 मई से खुलेंगे, साथ ही अपने संबंधित स्थानों और स्थानीय समय के अनुसार सूचनाओं का प्रसार भी होगा।
इन सभी बुकिंग सुविधाओं को एक बार फिर से खोला जाना, यात्री रेल सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे आरक्षित ट्रेनों में भारत के सभी हिस्सों के संभावित यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग का काम आसान हो जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय रेलवे को मानक शारीरिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वच्छता प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।