Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 42533 हजार के पार, 1373 लोगों की मौत, 11706 लोग ठीक होकर वापस लौटे

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :

कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 1373 लोगों की मौत हैं, जबकि इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 42533 हजार के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 2500 कोरोना के पॉजिटिव मामला सामने आया है. वहीं अब यह वायरस सेना के जवान को भी चपेट में लेना शुरू कर चुकी है. रविवार को बीएसएफ के 25 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित निकला. दुनिया की बात करें तो, पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2.5 लाख के करीब पहुंच गयी है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 लाख से अधिक हो गयी है.

देशभर में लगी लंबी लाइनें

देशभर में सामान खरीददारी करने को लेकर लोग सड़कों पर उतर आये हैं. देश के कई हिस्सों से इस तस्वीरें सामने आने लगी है. हालांकि इस खरीददारी में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं.

मरीजों की संख्या 42 हजार के पार

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1373 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 42533 पर पहुंच गयी है. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11706 हो गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top