न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी-पटना/ बिहार :
सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को 14.92 करोड़ के लागत से मोतिहारी बाजार समिति के जीर्णोद्धार कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। उसके बाद विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने बाजार समिति में लगा शिलापट् से पर्दा हटाया।
एमलसी श्री गुप्ता ने कहा कि 14.92 करोड़ की लागत से मोतिहारी बाजार समिति को हाईटेक किया जाएगा। इसको लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बताया कि दिल्ली की आजाद मंडी की तरह मोतिहारी का बाजार समिति को हाईटेक बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने मोतिहारी समेत सूबे की 14 बाजार समितियों को मास्टर प्लान के तहत हाईटेक बनाने का कार्य शुभारंभ कर दिया है।
फलमंडी व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और आलू-प्याज व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक डॉलर ने इसके लिए मोतिहारी के पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए बताया कि प्रतिदिन 40 से 50 लाख रुपये का व्यवसाय करने वाला बाजार समिति की समस्याओं को बार-बार मुद्दा बनाकर अखबार, पोर्टल एवं चैनलों में प्रकाशित करने का काम किया। बताया कि सरकार ने मोतिहारी बाजार समिति के साथ-साथ सूबे के सभी बाजार समिति को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है।
मौके पर बंजरिया प्रमुख ललन सहनी, भाजपा नेता डा. लालबाबू प्रसाद, संजय चौरसिया, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, व्यवसायी मो. सफी अहमद, रवि गुप्ता, विजय प्रसाद, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता, मो. मुन्ना, संतोष कुमार, मदन प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, विजय पटेल, संजय कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।