न्यूज़ टुडे टीम बाढ़ अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नेपाल के जान नदी की उफान के बाद ढाका प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। ढाका से बैरगनिया को जोड़नेवाले मुख्यपथ का डायवर्सन सिरनी के पास 50 फीट में ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।
वहीं खैरवा कुशमहवा पथ पर सराठा के पास मुख्य पथ पर दो फीट पानी का बहाव होने से आवागमन भंग हो गया है। कई मोबाईल कंपनियों के टावर सेंटर में भी पानी प्रवेश कर गया है। खैरवा बहलोलपुर पथ पर ग्रामीण सड़क के बचाव को लेकर अपने से बोरा में मिट्टी, ईट टुकड़ा डालकर बचाव कर रहे है।
बाढ़ की पानी से हीरापुर, गुरहनवा, कुशमहवा, सिरनी, सराठा, बहलोलपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव में संपर्क पथ टूट गया है। ढाका-मोतिहारी पथ पर राघोपुर ढ़ाला के पास भी सड़क पर से पानी का बहाव तेज हो गया है। अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है।