न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात को संभालने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के पांच बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने के लिए पांच आईपीएस और चार आईएएस अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है. पटना, गया और भागलपुर के अस्पतालों की व्यवस्था अब ये अधिकारी देखेंगे.विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के आईपीएस हिमाशु को पटना एम्स में पदास्थापित किय गया है. 2019 बैच के ही आईपीएस अवधेश दीक्षित को पटना के एनएमसीएच में पोस्टिंग की गयी है. 2019 बैच के ही शुभम आर्य को पटना पीएमसीएच की जिम्मेवारी दी गयी है.उधर 2019 बैच के आईपीएस रोशन कुमार को गया के एएनएमसीएच में पदस्थापित किया गया है. जबकि 2019 बैच के ही भरत सोनी को भागलपुर जेएलएनएमसीएच की जिम्मेवारी दी गयी है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके इलाज से संबंधित आवश्यक व्यवस्था, देखरेख एवं सहयोग के लिए बिहार के इन पांच कोविड अस्पतालों में प्रतिनियुक्ति की जाती है.