न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
ब्रावो फाउंडेशन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम में लगातार चम्पारण में मदद एवम सहयोग का दौर जारी है। जिले एवम शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लगाने के क्रम में मंगलवार को ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय के निर्देश पर जिला विधिज्ञ संघ के भवन में संघ के जेनेरल सेक्रेटरी कन्हैया कुमार सिंह की उपस्थिति में एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लगाया गया ताकि वहा आने वाले सभी व्यक्ति अपने को सुरक्षित कर सके व कोरोना से जंग जीतने में मदद कर सके।
श्री राकेश पांडेय ने बताया कि जल्द ही और अति महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर वहाँ भी ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लगाने का काम किया जाएगा ताकि चम्परानवासियो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। ज्ञात हो कि ब्रावो फाउंडेशन लगातार मार्च महीने से ही कोरोना से जंग जीतने व चम्परानवासियो के मदद के लिए अनेकों प्रकार का सहयोग करता रहा है।
मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ भवन में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंशर लग जाने प्रफुल्लित हो संघ के जेनेरल सेक्रेटरी कन्हैया कुमार सिंह ने ब्रावो फाउंडेशन के साथ साथ राकेश पांडेय की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए साधुवाद दिए।मौके पर विधिज्ञ संघ के दर्जनों सदस्यों के साथ फाउंडेशन के नीरज कुमार, विवेक कुमार, राजेश रंजन, चुलबुल पांडेय, विनय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।