
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सेवानिवृत्त पेशकार व मोतिहारी कोर्ट के वर्तमान अधिवक्ता अमर नाथ प्रसाद को जदयू अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने 29 जून 2020 रोज सोमवार को जिला जनता दल यूनाइटेड के विधि प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
श्री प्रसाद के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मोहम्मद ओबैदुल्लाह,श्याम बिहारी प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जनता दलयू राज्य परिषद के सदस्य, ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा कुशवाहा महासभा पूर्वी चंपारण के जिला संरक्षक रामपुकार सिन्हा कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष वाणिज्य प्रकोष्ठ मणि कुमार, दीपक पटेल, कुमकुम सिंहा, अधिवक्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनोज तिवारी, देवेंद्र कुशवाहा, तेज नारायण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जदयू मोहम्मद एहतेशान, अवध बिहारी प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, अमरेन्द्र सिंह, ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी व सह प्रतिऋत्विक आनंत कुमार झा, अधिवक्ता राम लखन शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रविंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता कुमोद बिहारी तथा ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी व अधर्यू दिलीप पांडे सहित दर्जनों लोगों ने हार्दिक बधाई दी है। साथ ही सभी लोगों ने कहा है कि अधिवक्ता अमरनाथ प्रसाद के जदयू में शामिल होने से पार्टी में मजबूती आएगी। और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत होगा।