न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी अनुमंडल स्तरीय अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गत बैठक की समीक्षा हुई l बैठक मे निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहेंगे। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी पर गंभीर करवाई की जाएगी।
अनुमंडल स्तर के सभी थानों मे अनुसूचित ज़ाति के पीड़ित से प्राप्त आवेदन की प्राप्ति रसीद दी जाए या एक पत्र बॉक्स बनाया जाए। जिसमें आवेदन प्राप्ति रसीद नहीं मिलने पर आपना आवेदन बॉक्स मे डालेंगे। जिसे शाम को निकाला जाए और उसकी एक रजिस्टर में निबंधन किया जाए।
वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने, बाहर पढ़ने वाले छात्रों का समय पर छात्रवृति भुगतान करने, कबीर अंत्येष्टि की राशि पंचायत को भेजने, अनु जाती बस्ती को संपर्क पथ से जोड़ने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की राशि मे हो रही देरी, सहित थानावार अनु. जाति जनजाति ऐक्ट के तहत दर्ज मामले की सूची सदस्यों सहित अध्यक्ष एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने तथा अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 के नए नियम की ट्रेनिंग देने के साथ नियम की किताब उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया।
बैठक मे विधायक राजेन्द्र कुमार, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, डीएसपी सदर, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, राजू बैठा, डीपीओ मिथिलेश सिंह, शिक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी, राजेश्वर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार अकेला, रामदेव राम, राजेन्द्र बैठा, विजय मांझी, किरण राम अल्का मांझी,सचिव सह मेतिहारी बीडीओ, सीओ, प्रखंड साधन सेवी बंजरिया तुरकौलिया मोतिहारी सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।