न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की पहली बारिश ने पटना में सरकार और नगर निगम के तमाम दावों को पानी-पानी कर दिया है।बारिश आने के साथ ही नगर निगम लगातार पटना वासियों को इस बार जलजमाव को लेकर आश्वस्त रहने को कहा है, बावजूद इसके मानसून के दस्तक देते ही जिले में लोग खौफजदा नजर आ रहे हैं।
नगर निगम के दावे हो रहे फैल
मानसून की हल्की बारिश ने राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि, नगर निगम द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बारिश के पानी को 12 घंटे के अंदर ही निकाल लिया। लेकिन इसके बाबजूद निचले इलाके में रहने वाले लोग जलजमाव को लेकर खौफ में हैं।
रेलवे कॉलोनी में अभी भी जमा है घुटने भर पानी
पटना के रेलवे कॉलोनी, अवधपुरी, दीघा के निवासी अरुण दत्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मानसून के आते ही इस कॉलोनी के लोग जल जमाव के संकट से ग्रस्त हो गए हैं। घर से बाहर निकलना लॉकडाउन की तरह दूभर हो गया है। नाला और सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ है। लोगों का सड़क पर आना-जाना किसी भीषण खतरे की घण्टी बजा रहा है। औरतें पानी में किसी तरह शर्मो हया से हटकर चलने को मजबूर हैं। ग़नीमत है कि स्कूल व कॉलेज बन्द हैं, जिससे बच्चों का चलना कम है।
नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा कोई पहल
उन्होंनेेे बताया कि जल-जमाव की परेशानी को लेकर पटना नगर-निगम और संबंधित अधिकारियों को पिछले कई दिनों से हर रोज़ सूचित किया जा रहा है। लेकिन यह प्रयास ढाक के तीन पात जैसा होता जा रहा है। अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल सरकार द्वारा नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार दीघा विधायक संजीव चौरसिया और वार्ड पार्षद छटिया देवी (वार्ड 1) को बराबर सूचित कर रहें हैं किंतु कोई उनके तरफ से कोई पहल नहीं की गई है।