न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को सदर अस्पताल एवं डायट स्थित कोरोना आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था की पूरी जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन पाइप लाइन की अद्यतन स्थिति को भी परखा। व्यवस्था के प्रति डीएम ने संतोष व्यक्त किया।
वहीं, आइसीयू का निरीक्षण करते हुए वेंटिलेटर को हमेशा तैयार रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हमें तैयार रहना है। व्यवस्था में कोई कमी न रहे। अगर कहीं कोई समस्या हो तो उसे तुरंत ठीक कर लें। उन्होंने एंटीजेन रैपिड टेस्ट सेंटर पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कहा- इसके लिए यहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
इसके बाद डीएम छतौनी चौक स्थित आइसोलेशन सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मेडिकल टीम से भी पूछा। कहा- किसी तरह की कोई समस्या हो तो बताएं। व्यवस्था में कोई कमी न रहे। इस क्रम में उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से आवश्यक दूरी बनाते हुए बातचीत की। उनसे खानपान के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में पूछा। बेड सीट, मच्छरदानी, पानी, टीवी आदि के बारे में भी मरीजों पूछा। सबने व्यवस्था को संतोषप्रद बताया। वहां भर्ती एक जूडिसियल मजिस्ट्रेट से भी इसकी जानकारी ली। मजिस्ट्रेट ने भी व्यवस्था की सराहना की। इस बीच आइसोलेशन सेंटर पर आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले वेंडरों ने चार माह से भुगतान के लंबित होने की शिकायत डीएम से की। डीएम ने सीएस से इस संबंध में पूछा। साथ ही सख्त निर्देश दिया कि 48 घंटे के अंदर इनके लंबित भुगतान को क्लीयर करें। अन्यथा की स्थिति में दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद, कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत राय, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. सुबहान अली, अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा आदि उपस्थित थे।